हापुड़। बारिश-आंधी या दूसरी प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को फसलों की बर्बादी से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चला रही है। किसानों को योजना का लाभ देने के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि को 15 दिनों के लिए और बढ़ाया है।
रबी की फसलों का बीमा किसान 15 जनवरी तक करा सकेंगे। शासन के आदेश पर तिथि बढ़ाई गई है, इस बार किसान आलू, सरसों की फसल का बीमा करा सकेंगे। प्रति हेक्टेयर किसानों को बीमा की निर्धारित राशि चुकानी होगी।
रबी फसलों में गेहूं, सरसों और आलू की फसल को वीमित योजना में शामिल किया गया है। जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी, लेकिन अब शासन के आदेश पर तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है।
जिन किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराना है, उन्हें अंतिम अवसर दिया गया है। फसल बीमा होने पर किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा में फसल की क्षति की भरपाई की जा सकेगी। एक हेक्टेयर गेहूं की फसल की बीमित राशि 92,100 रुपये है। जिसका किसान को बीमा करने के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि 1381.5 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से देना होगा।
सरसों की बीमित राशि 93,400 है जिसका किसान को बीमा करने के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि 1401 रुपये देनी होगी। आलू की बीमित राशि 1,69,200 है, जिसका कृषक अंश पांच प्रतिशत (8460 रुपये) देकर किसान अपनी फसल का बीमा करा सकेंगे।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि किसान 15 जनवरी तक फसलों का बीमा करा सकते हैं। रबी फसलों के बीमा के लिए तिथि बढ़ा दी है।