जनपद हापुड़ के गढ़मक्तेश्वर -काकाठेर के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 51/एसपीएल (स्याना रोड) पर रेलवे लाइन पर ओवरहॉलिंग कार्य के चलते रेलवे फाटक दो दिन बंद रहेगा है। बृहस्पतिवार की शाम आठ बजे तक स्याना रोड रेलवे फाटक अन्य वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह ने बताया कि कार्यालय सीनियर सेक्शन इंजीनियर उत्तर रेलवे गजरौला के निर्देशानुसार गढ़मुक्तेश्वर-काकाठेर के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 51/एसपीएल (स्याना रोड) पर रेलवे लाइन में ओवरहॉलिंग कार्य कराया जाना है। यह काम मशीनों के द्वारा किया जाएगा।
जिसके कारण बुधवार (आज) सुबह आठ बजे से बृहस्पतिवार की शाम आठ बजे तक स्याना रोड रेलवे फाटक अन्य वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। मेरठ-मुरादाबाद और बुलंदशहर के यातायात को महमाई रोड अथवा बदरखा आरओबी से होकर गुजारा जाएगा।