जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2022 के मुकाबले 2023 में 2530 स्टूडेंट्स बढ़ गए हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 43 केंद्र तय किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट जिला स्तरीय समिति ने निर्धारित कर शासन को भेज दी है।
परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की जद में कराने का निर्णय लिया है। जिसके लिए डीआईओएस ने सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों को सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
इस बार की बोर्ड परीक्षा में 29788 स्टूडेंट्स बैठेंगे। जबकि पिछली बोर्ड परीक्षा 2022 में 27258 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जबकि अब 2023 में संख्या बढ़कर 29788 पहुंच गई है।
सीसीटीवी कैमरे की जद में होगी परीक्षा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जायेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कैमरे की नजर में परीक्षा कराई जाएगी।
डीआईओएस का कथन डीआईओएस हापुड़ पीके उपाध्याय ने बताया कि पिछले साल की परीक्षा के मुकाबले इस बार 2530 स्टूडेंट्स बढ़ गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे दुरूस्त कराये जा रहे हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 43 केंद्र बनाए हैं।
मेरठ। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड की 12वीं की वर्ष 2022-23 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी कर दिया गया है। इसके तहत प्रदेशभर के 75 जिलों में दो चरणों में परीक्षाएं होंगी।
निर्देशों के तहत 21 जनवरी से 28 जनवरी तक पहला चरण होगा, जिसमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मंडल की परीक्षाएं होंगी।
वहीं दूसरे चरण 29 जनवरी से 5 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। निर्देशों के तहत सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी। परीक्षाओं की शुचिता को बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखी जाएगी।
इसे मांगे जाने पर परिषद को उपलब्ध कराना होगा। हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा के आन्तरिक मूल्यांकन के अंक व विषय कोड 944 नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा का ग्रेड परिषद की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक अपलोड करने होंगे।