हापुड़। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रहेगी।हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सात और आठ जनवरी को निरस्त रहेगी।
फिरोजपुर मंडल में मेगा ब्लॉक के चलते रेलवे ने दस से अधिक ट्रेनों का संचालन निरस्त किया हैं, वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। इसमें उधमपुर से सूबेदारगंज के बीच चलने वाली 22431/21 सूबेदारगंज सुपरफास्ट ट्रेन भी शामिल है। जिसकी वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि फिरोजपुर मंडल में मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों को निरस्त किया गया है।