हापुड़ में सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों का कारोबार बढ़ गया है। बाजार में लेटेस्ट डिजाइन के गर्म कपड़ों की भरमार हैं। जिन्हें पहनने के बाद सर्दी से बचाव होगा और लोग स्टाइलिश दिखाई देंगे। युवाओं को वूलन शर्ट, पफर जैकेट और गर्म टीशर्ट खूब भा रही है। महिलाओं को लॉग कोट और गर्म सूट लुभा रहे हैं।
सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से सर्दी बढ़ गई है। इसके साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। हर साल ठंड के मौसम में नए-नए डिजाइन और आकर्षक कपड़े बाजारों में आते हैं। लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं।
शहर के रेलवे रोड, गोल मार्केट, कोठी गेट, चंडी रोड, आवास विकास कालोनी सहित शहर के प्रमुख बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। युवाओं के लिए सर्दी के मौसम में इस बार सैकेट आई है। इसमें चैन की जगह बटन होते हैं और यह ब्लेजर और कोट का मिक्सअप है।
इसमें तरह तरह के डिजाइन हैं। युवा सर्दी से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए इनकी खरीदारी कर रहे हैं। मंकी कैप की जगह स्टाइलिश मफलर की भी मांग बढ़ी है। मुक्की फॉर जी गारमेंट्स दुकान के संचालन मुक्की ने बताया कि पिछले सप्ताह से सर्दी अधिक पड़ रही है। जिसके बाद से हैवी बूलन कपड़ों की अधिक मांग है। सर्दी बढ़ने के साथ ही पफर जैकेट, सैकेट, वूलन शर्ट, जीपर, हुडी, स्वेट टीशर्ट की मांग बढ़ी है।