हापुड़ /बाबूगढ़। गांव भीकनपुर में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण रास्ते पर जलभराव हो रहा है। जलभराव से भीकनपुर के लोग परेशान है।रस्ते पर भरे जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीण कैफ, दिलशाद, शमीम आलम आदि ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते पर जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्तों पर भर गया है और लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। स्कूली बच्चे भी जलभराव के बीच से होकर स्कूल जाते हैं। बरसात के बाद हालत ज्यादा खराब हो गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में अनेक बार प्रशासन से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।