जनपद हापुड़ के मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ में रेलवे स्टेशन यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के चलते अवध असम, राज्यारानी, काशी विश्वनाथ और नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बालामऊ के स्थान पर बघौली रेलवे स्टेशन पर होगा।
मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि बालामऊ स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के अंतर्गत रेलवे लाइन, प्लेटफार्म उच्चीकृत आदि विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिस कारण बालामऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते दस ट्रेनों के ठहराव का स्थान बदला गया है।
मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली अवध असम, राज्यरानी, नौचंदी और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते लखनऊ से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों का ठहराव 19 फरवरी तक और दिल्ली से लखनऊ दिशा में जाने वाली ट्रेनों का ठहराव आठ जनवरी से 19 फरवरी तक बालामऊ रेलवे स्टेशन के स्थान पर बघौली रेलवे स्टेशन पर होगा।