हापुड़ कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी व एसपी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को सड़क सुरक्षा व फ्लाईओवर की साफ-सफाई साथ ही 10 व 15 साल पुराने वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें अधिकारियों को सड़क सुरक्षा व फ्लाईओवर की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे को शहर में अवैध कट, स्कूली वाहनों के पंजीयन और 10 से 15 वर्ष पुराने पेट्रोल/डीजल संचालित वाहनों को नोटिस जारी करने व वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में सड़क चौड़ीकरण के जो भी कार्य चल रहे हैं, उनमें तेजी लाकर जल्द से जल्द कार्य पूरा कराए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, एसडीएम सदर अंकित कुमार वर्मा अधिकारी मौजूद रहे।