हापुड़। ठिठुरन भरी सर्दी में पसलियों और सीने में दर्द के मरीज बढ़ने लगे हैं। साथ ही उल्टियां लगना और पेट में दर्द की समस्या भी मरीजों को परेशान कर रही है। मंगलवार को अस्पताल में ऐसे 145 मरीज पहुंचे।
दो दिन की बरसात के बाद तापमान में गिरावट आई है। शीतलहर और गलन बढ़ने से लोगों को हड्डियों का दर्द, पसलियों में दर्द, सीने की जकड़न परेशान कर रही है। सीएचसी में मंगलवार को 90 और जिला अस्पताल में करीब 55 मरीज इन बीमारियों को लेकर पहुंचे। चिकित्सक ऐसे मरीजों को ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं।
फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि पसलियों में दर्द होने पर सिकाई करें, चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। साथ ही सामान्य बुखार में पैरासिटामॉल ले सकते हैं। तेज बुखार,मांसपेशियों-जोड़ों में दर्द है और बुखार ठीक नहीं हो रहा है तो जांच जरूर करवा लें। इन दिनों आंतों में संक्रमण के मरीज भी बढ़ रहे हैं, ऐसे मरीज फास्ट फूड, बासी खाना, ठंडे पदार्थों के सेवन से बचें।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि बढ़ती सर्दी में बच्चों की मुसीबत बढ़ने लगी है। मौसम में बदलाव होने के साथ ही अस्पतालों में कोल्ड डायरिया, खांसी,जुखाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बच्चों में कोल्ड डायरिया और निमोनिया का असर अधिक है। अभिभावक बच्चों को सर्दी से बचाएं, थोड़ी लापरवाही उन्हें बीमार कर रही है।