दस गांवों में भूमि चिन्हित होते ही ओवरहेड टैंक का किया जाएगा निर्माण कार्य शुरू
जनपद हापुड़ में जल शक्ति मिशन के अंतर्गत जिले के दस गांवों में जल्द ही ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा।
जल निगम के अधिकारियों ने कार्ययोजना तैयार कर शासन को चिन्हित गांवों की सूची तैयार कर भेज दी है। जल जीवन मिशन व जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत पाइप पेयजल योजना के लिए कार्य चल रहा है।
जिले में करीब तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2024 तक काम पूरा करना हैं। योजना के तहत जल निगम ने जिले के 80 गांवों का चयन किया है। हाल ही में 44 गांवों में ओवरहेड टैंक बनाने को मंजूरी मिल गई थी।
इसके लिए 120 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया था। अब जल निगम ने दस और गांवों में ओवरहेड टैंक के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट शासन से मांगा है।
शासन से बजट पास जल्द ही पास हो जाएगा। जिसके बाद ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए भूमि को चिन्हित किया जाएगा। भूमि चिन्हित होते ही ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
जल निगम अधिशासी अभियंता- विनय रावत ने बताया कि गढ़, सिंभावली और हापुड़ के कुल दस गांवों में ओवर हैड टैंक बनाने के लिए शासन को कार्य योजना भेजकर बजट की मांग की गई है। जल्द ही शासन से बजट पास हो जाएगा जिसके बाद, निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। जिसके बाद ग्रामिणों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिलेगा।