हापुड़ के ततारपुर इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक जनरल स्टोर के शटर को चोरों ने ग्लाइंडर मशीन से काट दिया। गल्ले में रखी हजारों रुपये की नकदी, पुराने मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने पास में स्थित एक दुकान के ताले काट दिए। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही।
गांव ततारपुर निवासी प्रशांत सैनी की गांव स्थित इंडस्ट्रीज एरिया में जनरल स्टोर की दुकान है। मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। दुकान के बराबर वाले दुकानदार राहुल निवासी गांव ततारपुर अपनी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने प्रशांत की दुकान का शटर कटा हुआ देखा और इसकी सूचना प्रशांत को दी।
प्रशांत अपने परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पड़ोसी दुकानदार राहुल की दुकान का एक ताला चोरों ने ग्लाइंंडर मशीन से काटकर चोरी का प्रयास किया था। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों में चार से पांच संदिग्ध दिखाई दिए हैं। उनकी पहचान कराई जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।