जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका द्वारा बनाया गया आरओ प्लांट एक साल से विद्युत कनेक्शन का इंतजार कर रहा है। एस्टीमेट जमा करने के बावजूद अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है। कनेक्शन के बाद ही शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सकेंगा।
शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पालिका ने शैलेष फार्म स्थित सामुदायिक भवन में 28 लाख रुपये की लागत से आरओ प्लांट का निर्माण कराया। डेढ़ साल पहले प्लांट बनकर तैयार हो गया। लेकिन आरओ प्लांट एक साल से विद्युत कनेक्शन का इंतजार कर रहा है।
पालिका ने एक साल पहले प्लांट संचालन को 10 किलोवाट विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करते हुए एस्टीमेट ऊर्जा निगम कार्यालय में जमा कराया। इसके बावजूद अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है। जिस कारण शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। शहर वासी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- ने बताया की शैलेष फार्म कॉलोनी में आरओ प्लांट बनकर तैयार हो गया, उसके संचालन के लिए करीब एक साल पहले विद्युत कनेक्शन आवेदन किया, और एस्टीमेंट के रुपये भी जमा कराए जा चुके हैं। कनेक्शन के बाद शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।