हापुड़ जिले की 40 ग्राम पंचायतों ने टीबी मुक्त होने के मानक पूरे कर लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग और पंचायत राज विभाग ने अपनी रिपोर्ट लगा दी है। साथ ही गांवों की सूची शासन में भेज दी है, इसी महीने शासन से सर्वे टीम आने की संभावना है। पांच ग्राम पंचायत पहले ही टीबी मुक्त हो चुकी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने की घोषणा की थी। अब देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल करना है जिसके लिये सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में हापुड़ को भी टीबी मुक्त करने की तैयारी है। एक हजार की आबादी पर 30 सैंपलिंग समेत दर्जनों मानक पूरे करने पर ही ग्राम पंचायत टीबी मुक्ति की श्रेणी में शामिल हो सकती है।
जिले की 273 ग्राम पंचायतों में सर्वे कराया गया है, इसमें 40 ग्राम पंचायतऐसी हैं, जिन्होंने टीबी मुक्ति का मानक पूरा किया है। हालांकि अभी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और पंचायत राज विभाग ने इस रिपोर्ट पर मोहर लगाई है।
अंतिम सर्वे शासन को कराना है, जिसमें निर्धारित मानकों पर सत्यापन होगा। मार्च महीने में टीबी दिवस मनाया जाएगा, इसी दिन ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने की घोषणा हो सकती है। बहरहाल, अधिकारियों ने अंतिम सर्वे की तैयारियां पूरी कर ली हैं, दिसंबर महीने के अंत तक शासन द्वारा गठित टीम भी हापुड़ की ग्राम पंचायतों का सर्वे करेंगी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया कि टीबी मुक्त के मानक को पूरा करने वाली 40 ग्राम पंचायतों की सूची शासन में भेज दी है। जल्द ही सर्वे टीम इन गांवों का सत्यापन करेगी। लोगों से अपील है कि टीबी के लक्षण होने पर जांच अवश्य कराएं।