बिजली घर में घुसकर कुछ लोगों ने कर्मचारी के साथ की मारपीट
जनपद हापुड़ के दिल्ली रोड पर आनंद विहार स्थित बिजली घर में घुसकर कुछ लोगों ने एसएसओ और कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला सोटावाली निवासी गौरव कुमार ने बताया कि वह आनंद विहार स्थित बिजली घर पर एसएसओ पद पर तैनात है। दो जनवरी की रात वह कर्मचारी दीपक के साथ ड्यूटी दे रहा था।
इस दौरान गांव सबली एक युवक अपने साथियों के साथ पहुंचा और बिजली न आने का कारण पूछने लगा। सही कारण बताने के बावजूद आरोपी आग बबूला हो गया।
विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों की पिटाई कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद आरोपी हत्या की धमकी देते हुए कार में सवार होकर फरार हो गए।
पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।