जनपद हापुड़ के पिलखुवा में लगभग 4.5 करोड़ रुपये पालिका क्षेत्र की 71 सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य होगा। जिससे राहें सुगम हो जाएंगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पालिका ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्यादेश जारी कर दिया है। शहर में जर्जर सड़कों से लोगों को जल्द राहत मिलेगी।
नगर पालिका क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग के तहत डीएम को जर्जर सड़कों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। डीएम की स्वीकृति के बाद 71 सड़कों के लिए 4.5 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पालिका ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्यादेश जारी कर दिया। सड़कों की दशा सुधारने के बाद शहर वासियों के लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा। इन सड़कों पर 4.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अधिकांश ठेकेदारों ने सडक़ निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है, जल्द ही शहर वासियों को जर्जर सडक़ और जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी।