जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गढ़ ब्लॉक की 12 बहु उद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति के अधिकारियों ने क्षेत्र के 1405 बकायेदारों पर करीब 562 लाख 12 हजार रुपये जमा न करने पर कार्यवाही की है। सभी बकायेदारों के फोटो के साथ सूची को ब्लॉक व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया है।
बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति ने बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही की है। गढ़ ब्लॉक में तैनात सहकारिता समिति के सहायक अधिकारी चंद्र मोहन ने बताया कि ब्लॉक में 12 बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति पर दर्ज करीब 1405 किसानों ने वर्ष 1997 से लेकर 2024 अब तक समितियों को बकाया धनराशि जमा नहीं की है। इन किसानों पर सामितियों का करीब 562 लाख 12 हजार रुपये बकाया है।
बकाया धनराशि को जमा कराने के लिए कई बार समिति के अधिकारियों द्वारा किसानों को जागरूक किया गया, लेकिन पैसा जमा नहीं कराया गया। अब बकायेदारों के फोटो, उनकी बकाया धनराशि मय ब्याज के सूची बनाकर चस्पा किया गया है।