जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोहरे के कारण वाहनों की टक्कर से ऊर्जा निगम के बिजली के खंभे टूटने से लाखों का नुकसान हो रहा है। पिछले पांच दिन में ऊर्जा निगम को लाखों का नुकसान हो चुका है। गढ़ तहसील क्षेत्र में पिछले पांच दिन में अलग-अलग चार स्थानों पर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे टूटने की खबर है।
कोहरे के कारण वाहनों की टक्कर लगने से चार दिन में 12 बिजली के खंभे टूट गए हैं। मुसीबत बने हैं। ऊर्जा निगम को 15 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी भी झेलनी पड़ी है।
एसडीओ ऊर्जा निगम अंकित कुमार- ने बताया की अज्ञात वाहनों की टक्कर लगने से बिजली के खंभे व अन्य उपकरणों का नुकसान हुआ है। कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिसे सुचारु करा दिया गया है।