जनपद हापुड़ के पिलखुवा में हाईवे किनारे स्थित एक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती मरीज के खाने की दाल में छिपकली निकलने से लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
थाने पर अभी तक किसी के भी द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। रविवार को अस्पताल में मरीजों के लिए खाने में दाल रोटी परोसी जा रही थी, तभी मरीज की दाल में मरी हुई छिपकली नजर आई। खाने में छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया, मरीजों और उनके परिजनों एवं तीमारदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कैंटीन संचालक ने माफी मांगते हुए मामला शांत कराने का प्रयास किया।
अस्पताल अधिकारियों ने भी कैंटीन संचालक के खिलाफ कार्यवाही एवं हटाने का आश्वासन दिया। लेकिन लोग शांत नहीं हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया, मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पर तहरीर देने को कहा। लेकिन अभी तक किसी के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है।
सीओ पिलखुवा अनीता सिंह- ने बताया की अस्पताल में भर्ती मरीज के खाने में मरी छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। अभी तक किसी के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।