जिले में खसरा उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए 750 टीमें हुई गठित
जनपद हापुड़ में खसरे से रोकथाम के लिए 9 जनवरी से शुरू होने वाले खसरा उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए 750 स्वास्थ्य टीमें गठित की गई हैं।
नियमित टीकाकरण सत्र के तहत दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए बच्चों को टीके लगाये जाते हैं। इसमें खसरे से रोकथाम के लिए भी टीके लगते हैं।
अब जिले में 129 बच्चों में खसरे की पुष्टि हो चुकी है। अब जिले में स्वास्थ्य विभाग ने दो लाख 52 हजार बच्चों को खसरे से रोकथाम के लिए टीकाकरण करने का निर्णय लिया है।
खसरा उन्मूलन अभियान 9 जनवरी से शुरू होगा। इस अभियान में कार्य करने के लिए 750 टीमें बनाई गई हैं। टीमों को सीएमओ ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि 9 जनवरी से खसरा उन्मूलन अभियान शुरू हो रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। अभियान में 750 टीमें कार्य करेंगी।
हापुड़ सीएमओ-डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि खसरे से रोकथाम के लिए खसरा उन्मूलन अभियान आगामी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। जिसमें कार्य करने वाली टीमें गठित कर दी गई हैं। यह अभियान 12 दिन चलेगा। टीमें कैंप लगाकर टीकाकरण करेंगी।