हापुड़ में दिल्ली रोड पर साप्ताहिक पैठ और जिले में यूपीएससी परीक्षा होने के कारण रविवार को लोगों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग पूरे दिन वाहन चालक जाम से जूझते रहे। यातायात नियंत्रण में लगे पुलिसकर्मी आराम फरमाते नजर आए, लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में साप्ताहि पैंठ बाहर सड़क तक आ गई है। साथ ही जिले में यूपीएससी परीक्षा होने के कारण रविवार को लोगों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने बाहर आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे ठीये बना लिए हैं। इस कारण पूरे दिन जाम की स्थिति रही। यूपीएससी परीक्षा होने के कारण शहर में अन्य स्थानों पर भी जाम रहा और करीब सौ मीटर तक की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लग गया।
इस दौरान पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठकर आराम फरमाते नजर आए। इसके कारण लोगों को खासी परेशानी से जूझना पड़ा। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि रामलीला मैदान के बाहर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।