हापुड़ जिले के 9 केंद्रों पर रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीएससी की परीक्षा में 7972 छात्र पंजीकृत थे, परीक्षा में सिर्फ 3404 छात्र उपस्थित रहे, 4568 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे, छात्रों के जूतों तक की तलाशी ली गईं। आंखों की जांच के बाद ही केंद्रों पर प्रवेश मिला। जिले के समस्त केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा।
यूपीपीएससी की परीक्षा में 7972 छात्र पंजीकृत थे। जिले के एकेपी इंटर कॉलेज, सीटीसी इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज, एसएसवी इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, श्रीचंडी विद्यालय, श्रीजैन कन्या पाठशाला, श्रीशांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज, एसएसवी पीजी कॉलेज को केंद्र बनाया।
सुबह की पाली में 3986 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें सिर्फ 1708 ही उपस्थित रहे, 2278 ने परीक्षा छोड़ दी। दूर दराज के विभिन्न जिलों से छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे। सुबह आठ बजे से केंद्रों पर प्रवेश मिला, ऐसे में देरी होने पर बहुत से छात्रों ने दौड़ लगायी। केंद्र के बाहर से लेकर अंदर तक तीन चरणों में छात्रों की तलाशी, जांच की गई। इस पाली में उपस्थिति सिर्फ 42.85 फीसदी रही।
दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से शुरू हुई, इसमें पंजीकृत कुल 3986 छात्रों में 1696 ही उपस्थित रहे। 2290 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल मिलाकर दोनों पालियों में 4568 छात्र अनुपस्थित रहे, 3404 ने ही परीक्षा दी। बहुत से छात्र अपने परिजनों के साथ केंद्रों तक पहुंचे तो कुछ महिलाएं अपने पति को बच्चा थमाकर केंद्रों पर परीक्षा देने गई। डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्था परखी।
डीआईओएस डॉ. विनीता- ने बताया की जिले के समस्त 9 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रथम पाली में उपस्थिति 42.65 फीसदी रही, दूसरी पाली में उपस्थिति 42.55 फीसदी रही। केंद्रों का निरीक्षण कर, व्यवस्था परखी।