हापुड़। प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले कुंभ मेले को लेकर परिवहन निगम लगातार कदम उठा रहा है। प्रयागराज में लगने वाले कुंभ में हजारों श्रद्धालु जाएंगे। श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए बस संचालित की जाएंगी। इसके लिए परिवहन निगम सुविधा शुरू कर रहा है। जिले में एक जनवरी से बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इस बार निगम ने कुंभ मेले के लिए 100 बसें चलाने का निर्णय लिया है।
जनवरी से शुरू होकर फरवरी माह के अंत तक कुंभ मेला चलेगा और 13 जनवरी 2025 को कुंभ मेले में पहला शाही स्नान होगा। इसलिए लोग जिले में जनवरी से अधिक संख्या में आएंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को पहुंचाने की सबसे अधिक जिम्मेदारी परिवहन निगम की भी है। हापुड़ और गढ़ डिपो की अलग-अलग चरणों में 100 बसें भेजने की तैयारी है। वहीं जिस गांव से 50 यात्री होंगे, वहां से ही बस सेवा उपलब्ध कराएंगे।