हापुड़ में थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने आसपास के जनपदों में गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओडिशा से सूटकेस में रखकर गांजा लाकर बेचने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 किलो गांजा, दो लग्जरी सूटकेस, तीन मोबाइल व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की है।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस बल के साथ बुधवार की शाम कल्याणपुर नहर पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने सें एक कार आती दिखाई दी कार को रोकना चाहा तो कार सवार भागने लगे। पीछा कर उन्हें पकड़ा गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी तो उसमे रखे दो सूटकेसों में गांजा मिला। पुलिस ने कार सवार मनीष कुमार उर्फ मीनू निवासी मोहल्ला कालियागढ़ी थाना मेडिकल जिला मेरठ, वसीम निवासी मोहल्ला राजनगर थाना खेकड़ा जिला बागपत व अजरुद्दीन निवासी गांव बहरामपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी मनीष अपने मोहल्ले में कंफैक्शनरी की दुकान और वसीम व अजरुद्दीन कपड़ों की फेरी लगाने का काम करते हैं। जिला हापुड़, मेरठ व बागपत में आरोपी मनीष पर चार व वसीम पर दो हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम आदि के मुकदमे दर्ज हैं। तीसरे आरोपी अजरुद्दीन का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
एएसपी ने बताया कि आरोपी अच्छे कपड़े पहनकर ओडिशा से लग्जरी सूटकेस में गांजा रखकर ट्रेन के माध्यम से लाते हैं। ताकि ट्रेन की किसी को कोई शक न हो। वहां से गांजा लाकर अपनी कार से डिमांड आने पर लोगों को सप्लाई करते हैं।