हापुड़ में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित विद्यानगर कॉलोनी में जर्जर बिजली के तार हादसों को न्यौता दे रहे हैं। जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। कॉलोनी के लोगों द्वारा ऊर्जा निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों में रोष है।
कॉलोनी निवासी आशीष पाराशर, अंशिका शर्मा, रीना शर्मा आदि ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बिजली का खंभा टूट गया था, जिससे तार गली में झूल रहे हैं। तारों में जगह-जगह कट लगे हुए हैं। घर के बाहर तार झूलने से हादसे का खतरा बना हुआ है। गलियों में झूलते तार वाहन चालकों के लिए भी बाधा बन रहे हैं। स्थानीय लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह एक युवक तारों की चपेट में आ गया था। अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि बिजनेस प्लान में ऐसे कार्य कराए जा रहे हैं।