हापुड़ में सर्दी के मौसम में ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा रहा है। कोहरे के कारण की ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशन पहुंच रही है। बृहस्पतिवार को अयोध्या, नौचंदी, इंटरसिटी, आला हजरत एक्सप्रेस देरी से स्टेशन पहुंची। ट्रेन के लेट होने के कारण दैनिक यात्रियों व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से शहर के साथ आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली नौकरी, व्यवसाय के लिए जाते हैं। सर्दी के मौसम ने रेलवे ने पहले की कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में सुबह के समय अन्य ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
बृहस्पतिवार को अयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस पांच घंटे 30 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे 20 मिनट, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन आई।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि मौसम के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।