हापुड़ में गढ़ रोड सीएचसी में दो दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब है, जिसके कारण दूर दराज से आए मरीजों को मायूस लौटना पड़ रहा है। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी पांच दिन की वेटिंग रही। बृहस्पतिवार को चिकित्सकों के चैंबर पर मशीन खराब होने का नोटिस चस्पा कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग में सिर्फ एक ही सीटी स्कैन मशीन है, जिस पर पूरे जिले के मरीजों का भार है। रोजाना 70 से अधिक मरीजों के सीटी स्कैन होते हैं, लेकिन दो दिन पहले मशीन में तकनीकी खराबी के कारण सीटी स्कैन नहीं हो पाए, जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दूर दराज से आने वाले मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हुई। मरीजों को बिना जांच कराए ही वापस मायूस लौटना पड़ा।
अस्पताल आए मरीजों ने सीटी स्कैन नहीं होने पर चिकित्सकों से अल्ट्रासाउंड की जांच लिखवा ली। जिस कारण सेंटर पर मरीजों की भीड़ बढ़ गई। मरीजों को 23 दिसंबर तक की वेटिंग देकर वापस भेज दिया गया। वहीं, जिले की अधिकांश सीएचसी और जिला अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन नहीं है। जिस कारण एक्सरे के लिए मरीजों को हापुड़ सीएचसी रेफर कर दिया गया। दिनभर एक्सरे के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही।
सीएमओ सुनील त्यागी- ने बताया की सीटी स्कैन मशीन खराब होने से मरीजों को परेशानी आ रही है। संबंधित कंपनी को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही मशीन ठीक हो जाएगी।