हापुड़ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक नेताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर परिषदीय स्कूलों का समय सुबह दस बजे से कराने की मांग की है।
इन दिनों लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है। सुबह सड़कों पर भी घना कोहरा छाया रहता है। कड़ाके की ठंड में परिषदीय स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है। जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिसौदिया व जिला मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, सुबह कोहरा भी पड़ने लगा है। ऐसे में 9 बजे तक स्कूल पहुंचने में शिक्षकों को जान का खतरा रहता है। कोहरे के कारण सड़क पर हादसे भी बढ़ रहे हैं। इस समय आने में छात्रों को भी परेशानी होती है। शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से करने की मांग उठाई है। वर्तमान में स्कूल का समय सुबह 9 बजे से शाम तीन बजे तक है।