जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में गंगानगरी स्थित पलवाड़ा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर होने पर हाईटेंशन और एलटी लाइन के खंभे टूट गए। करीब 35 घरों की बिजली गुल हो गई। जिससे उपभोक्ता परेशान रहे। जबकि, झड़ीना गांव के जंगल में भी ट्रक की टक्कर से खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों ही घटनाओं में निगम को दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। अवर अभियंता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि झड़ीना गांव के जंगल में खड़े बिजली के खंभे पर लगे ट्रांसफार्मर को ट्रक ने टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान 150 मीटर बिजली की लाइन भी खराब हो गई। बिजली की लाइन खराब होने से दर्जनों किसानों के नलकूपों की बिजली ठप हो गई।
अवर अभियंता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात 12 बजे ब्रजघाट के पलवाड़ा मार्ग पर भी अज्ञात वाहन ने बिजली के तीन खंभे तोड़ दिए। इससे एलटी और हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे 35 घरों की बिजली 30 घंटे तक बंद रही। उन्होंने बताया कि दोनों ही घटनाओं में निगम को करीब दो लाख रुपये के राजस्व की क्षति हुई है। दोनों ही मामलों में तहरीर दी गई है। वहीं क्षतिग्रस्त खंभे और लाइन को ठीक कराकर आपूर्ति सुचारू करा दी गई है।