हापुड़ शहर के कई मोहल्लों में पेयजल को लेकर समस्या बानी हुई है। इन में पानी का प्रेशर बहुत काम है। इसी के चलते करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से 12 वार्डों के 14 मोहल्लों में 77 किलोमीटर पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा ओवरहेड टैंक और नलकूप भी बनाए जाएंगे। शासन ने जल निगम नगरीय की अमृत योजना 2.0 के तहत भेजी गई इस डीपीआर को तकनीकी रूप से भी सहमति प्रदान कर दी है।
अब विभाग के अधिकारी इसी माह टेंडर भी निकालेंगे। जल निगम की इस योजना से करीब एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा। नई पेयजल पाइप लाइन डालने के साथ ही कई जगह जर्जर हो चुकी पुरानी लाइन को भी बदला जाएगा। इससे लोगों की पेयजल को लेकर समस्या खत्म होगी।
लंबे समय से लोग इस पाइप लाइन को डालने की मांग कर रहे थे। इसके बाद जल निगम के अधिकारियों ने आधे शहर के लिए पुरानी डीपीआर को संशोधित कर शासन को भेजी थी। नगरों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने अमृत योजना की शुरूआत की थी। अब योजना को केंद्र, प्रदेश व संबंधित नगर पालिका मिलकर संचालित कर रहे हैं।
शहर के 41 में से 12 वार्डों में काम कराया जाएगा, जिसमें वार्ड संख्या दो, छह, नौ, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 26, 39 व 40 में काम कराया जाएगा। इन वार्डों के मोहल्ला लज्जापुरी, आदर्श नगर कालोनी, गणेशपुरा, शिवगढ़ी, राजीव विहार, चमरी, रामगढ़ी, गांधी विहार, अली नगर, करीमपुरा, आवास विकास संजय विहार, मजीदपुरा, त्रिलोकपुरी, रातीकनगर न्यू आदि में यह कार्य होगा। जिससे शहरवासियों को राहत मिलेंगी।
जल निगम नगरीय अधिशासी अभियंता अमीरुल हसन- ने बताया की शासन ने 12 वार्डों की योजना की डीपीआर को तकनीकी रूप से भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी माह में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देंगे। पूरी कोशिश रहेगी कि जनवरी या फरवरी माह तक कार्य शुरू कराया जा सके।