हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध जिले के 14 केंद्रों पर मंगलवार को विषम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हुई। एसएसवी कॉलेज में बीए अंग्रेजी की परीक्षा में छात्र मोबाइल से नकल करता मिला। वहीं बीएससी की छात्रा पर्ची से नकल करती मिली। जिन्हें आंतरिक उड़न दस्ते ने पकड़ लिया। दोनों की सूचना विश्वविद्यालय को प्रेषित की गई है। समस्त केंद्रों पर मंगलवार को 2973 छात्रों ने परीक्षा दी, 45 छात्र अनुपस्थित रहे।
एनईपी-2020 के अंतर्गत संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। मंगलवार को 14 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा शुरू हुई। एसएसवी पीजी कॉलेज में सुबह 10 बजे से आयोजित पहली पाली में बीए अंग्रेजी की परीक्षा में एक छात्र मोबाइल से नकल करते मिला। कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते ने मुख्य नियंत्रक डॉ. सुदर्शन त्यागी के नेतृत्व में उसे पकड़ा। छात्र की कॉपी भी सील कर दी गई।
दूसरी पाली में बीएससी की परीक्षा में भी एक छात्रा पर्ची से नकल कर रही थी। आंतरिक उड़न दस्ते ने उसे भी पकड़ लिया। बता दें कि प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होगी। इस लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की विषम सेमेस्टर की परीक्षा में एक छात्र व एक छात्रा को नकल करते पकड़ा गया है। कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते ने उन्हें पकड़ा है, परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न करायी गई।