जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ ही अब आम लोगों को भी टीवी के मरीज की तलाश करने के लिए पांच सौ रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रोत्साहन राशि योजना शुरू की है ताकि टीबी की बीमारी को खत्म किया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग ने पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए अभियान चलाया है और इसके लिए ब्लॉकों में गोष्ठी कर प्रधानों व सचिवों से भी सहयोग की अपील की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है, ताकि मरीजों का पता चल सके। टीबी रोगी खोजने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच सौ रुपये दिए जाएंगे। योजना का उद्देश्य टीबी के रोगियों तक पहुंचने का है, ताकि टीबी का कोई मरीज उपचार से छूटने न पाए।