जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए गृह कर में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। गृह कर की बढ़ोतरी करीब 12 हजार से अधिक घरों और दुकानों पर लागू होगी। इससे नगर पालिका के राजस्व में लाखों रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी, लेकिन आम जनता की जेब पर भार बढ़ जाएगा। लोगों पर पालिका का करीब एक करोड़ बकाया है।
नगर पालिका ने इस बार नए साल से गृह कर बढ़ाने का फैसला लिया है। नगर पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी ने बताया कि अभी नगर क्षेत्र में गृहकर की दर सबसे कम है। गृहकर को कम दरों के कारण, संपत्ति कर को क्षेत्र में सर्किल दरों के अनुरूप बनाने का सुझाव दिया गया था। इस प्रकार, संपत्ति कर में वृद्धि का निर्णय लिया गया। 12 हजार से अधिक घरों व दुकानों को बढ़ा हुआ गृहकर देना होगा।
उन्होंने बताया कि पालिका मौजूदा सर्किल दर के अनुसार गृहकर में वृद्धि करना चाहती थी, लेकिन सर्किल दर के आधार पर कर में भारी वृद्धि हो जाती, जिसे पालिका क्षेत्र के निवासी वहन नहीं कर सकते। क्षेत्र के गृहकर की गणना करने के लिए वार्षिक किराया मूल्य पद्धति का उपयोग किया गया है।
भवन के आसपास सड़क, बिजली, पानी की पाइपलाइन और अन्य सुविधाओं और वहां रहने वाले लोगों को प्रदान की जा रही सेवाओं के स्तर के आधार पर प्रतिष्ठानों से शुल्क लिया जाता है, इसमे इस बार 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।