जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के गंगा मंदिर के सुंदरीकरण में राजस्थान से आया पत्थर चार चांद लगाने का काम करेगा। राजस्थान से आए पत्थर गंगा मंदिर की सुंदरता को बढ़ाएंगे। मंदिर पर सुबह से शाम तक कारीगर सुंदरीकरण कार्य में जुटे हुए हैं। ठेकेदार ने जल्द ही काम पूरा कराने का दावा किया है।
गंगानगरी को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए नगर के पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इसी के तहत प्राचीनतम मंदिरों में से प्रमुख गंगा मंदिर का सुंदरीकरण भी पर्यटन विभाग करा रहा है। इसके साथ ही गंगानगरी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
मंदिर की सीढ़ियों पर टीन शेड लगाया गया था, उसके बाद यहां पर दुकानों का भी निर्माण किया गया है। निर्माण के बाद अब मंदिर के मुख्य द्वार का भी सुदंरीकरण किया जा रहा है। मंदिर के मुख्य द्वार पर राजस्थान से आए पत्थरों से निर्माण कार्य चल रहा है। पत्थरों के लगने के बाद मंदिर की सुंदरता कहीं अधिक बढ़ जाएगी।