जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गंगानगरी के मुख्य स्नान घाट पर बनाए गए पक्के घाटों की सफाई जल्द ही ऑटोमैटिक मशीन से होगी, जिससे सफाई में आसानी होगी। पालिका स्तर से सोमवार को मशीन का ट्रायल शुरू किया गया। ट्रायल सफल होने पर जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।
ब्रजघाट गंगा के घाटों को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने की लगातार मांग उठती रही है। जिसके चलते ब्रजघाट को पर्यटन और तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार कवायद की जा रही है। घाटों के अलावा पार्किंग स्थल, बाजार व अन्य स्थानों का सुंदरीकरण चल रहा है।
सुंदर घाट,आरती स्थल, घंटा घर, श्मशानघाट के निकट करीब दो किलोमीटर का घाट पक्का बनाया जा चुका है। वहीं गंगानगरी में सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने का प्रयास भी चल रहा है। इसी के तहत पक्के घाट की सफाई को स्क्रबर ड्रायर मशीन मंगाई गई है, जो फिलहाल ट्रायल पर है।
पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने बताया कि स्क्रबर ड्रायर सभी तरह के फर्श की सफाई के लिए तेज और किफायती जरिया है। इन ऑटोमैटिक मशीनों के जरिए सफाई में काफी आसानी होगी। वहीं इनका रख-रखाव का खर्च भी काफी कम है। जिस मशीन का ट्रायल किया जा रहा है उसकी कीमत लगभग 16 से 17 लाख रुपये है। सफल रहा तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।