जनपद हापुड़ की पुलिस लाइन में 26 दिसंबर से सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। पुलिस लाइन में यह प्रक्रिया 24 दिनों तक चलेगी। इसके लिए जिला स्तर पर बोर्ड का गठन कर दिया गया है। भर्ती बोर्ड द्वारा नियुक्त किए गए मंडल पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईजी आरके चतुर्वेदी ने हापुड़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी और 24 दिनों तक चलेगी। जिला स्तर पर बोर्ड का गठन कर दिया गया है।