हापुड़। अब टैरेस गार्डनिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है। बालकनी और छत पर टैरेस गार्डनिंग के जरिए लौकी, करेला, भिंडी, खीरा जैसी कई तरह की सब्जियां आसानी से उगाई जा सकती हैं। ऐसे ही जिले के गांव मुरादपुर में अपने हाथों से आर्गेनिक खाद डालकर उगाई गई सब्जी का स्वाद पूरा परिवार चख रहा है। इसके साथ ही आस पड़ोस के लोग इन सब्जियों को खा रहे हैं। मुरादपुर के प्रदीप गौतम अपने मकान की छत पर ही सब्जियां उगा रहे हैं।
प्रदीप गौतम ने बताया कि उनका मकान 100 वर्ग गज का है। रासायनिक उर्वरकों से तैयार बाजार में बिक रही सब्जी के नुकसान को देखते हुए उन्होंने छत पर ही सब्जियों की खेती शुरू कर दी। वे पिछले तीन सालों से पर्यावरण को बचाने के लिए खुद के साथ-साथ अपने मित्रों रिश्तेदारों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने 15 किलो की लौकी उगाई है। वह पर्यावरण को बचाने के कार्य में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि मकान की छत पर करीब 50 से अधिक प्रजाति के पेड़ पौधे उगा रखें हैं।