जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ऊर्जा निगम में संविदा पर तैनात कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के खंभो पर चढ़कर काम करने को विवश हैं। जो बड़ी लापरवाही है, इससे कभी भी अनहोनी हो सकती है। गढ़ डिवीजन के 15 से अधिक उप डिवीजन पर 600 कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के तहत निजी कंपनियों द्वारा रखा गया है।
नियमानुसार बिजली के खंभों पर केवल सरकारी लाइनमैन ही चढ़ सकता है, लेकिन विभाग और कंपनी के ठेकेदार द्वारा संविदा कर्मचारियों को खंभों पर चढ़ाकर तार खींचने या फाल्ट सुधारवाने जैसे कार्य कराए जाते हैं। पिछले दिनों में बहादुरगढ़ में कर्मचारी खंभे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।
बिजली लाइन पर काम करने के लिए रबर के दास्ताने, प्लास, पेंचकस, टेस्टर, झूला, डिस्चार्ज के साथ सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, जूता होना अनिवार्य होता है। अधिशासी अभियंता आनंद कुमार गौतम ने बताया कि फिलहाल में नई कंपनी को टेंडर हुआ हैं। शीघ्र ही सभी को किट दे दी जाएगी।