हापुड़ /कुचेसर चौपला। शुक्रवार शाम मिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने कुचेसर रोड चौपला फाटक के बैरियर का बूम तोड़ दिया। टक्कर लगने से बूम ऊपर जा रही ओएचई वायर से टकरा गया, जिससे तेज चिंगारी से साथ धमाका हुआ। गेटमैन ने तत्काल बूम को हटाया।
कुचेसर रोड चौपाला के आसपास के क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है। डंपरों द्वारा छत्तनीरा-तिगरी के जंगलों से मिट्टी उठाई जा रही है। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे ओवरलोड मिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने जल्दी निकलने के चक्कर में कुचेसर चौपला के फाटक के बूम में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बूम ऊपर जा रही ओएचई वायर से टकरा गया और तेज चिंगारी के साथ धमाका हुआ। गनीमत रही कि ओएचई वायर से टकराने के बाद तार नहीं टूटा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
गेटमैन विपिन शर्मा ने तत्काल टूटे बूम को हटाकर वहां आपातकाल बैरियर को लगाकर मालगाड़ी व अन्य ट्रेनों को रवाना किया। वहीं गेटमैन ने रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी। फिलहाल डंपर को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है।