हापुड़ में सर्दी के मौसम में कोहरे और कुछ अन्य कारणों से ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जिससे रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हरदोई- बालामऊ के बीच मसीत स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 20 से 24 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक रहेगा। इसके कारण हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाले दो ट्रेनें अलग-अलग तिथि में निरस्त रहेंगी। वहीं एक ट्रेन का संचालन आधा घंटे की देरी से कराया जाएगा।
कोहरे के कारण रेलवे ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाले चार ट्रेनों का संचालन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त किया हुआ है। वहीं दो ट्रेनों के फेरो में कटौती की हुई है। ऐसे में रेलवे लाइन पर होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो ओर ट्रेनों का संचालन निरस्त किया जाएगा।
लखनऊ से मेरठ जाने वाले (22453) राज्यरानी एक्सप्रेस 22 दिसंबर और मेरठ से लखनऊ जाने वाली (22454) राज्यरानी एक्सप्रेस 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी। वहीं प्रतापगढ़ से दिल्ली जंक्शन जाने वाली (14207) पद्मावत एक्सप्रेस 21 से 23 दिसंबर और दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली (14208) पद्मावत एक्सप्रेस 22 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
इसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली (15910) अवध असम एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि मसीत रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।