हापुड़ में ऊर्जा निगम की एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में जिले के 1.64 लाख उपभोक्ताओं का करीब 72 करोड़ सरचार्ज माफ होगा। इन उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए निगम के अफसर जनप्रतिनिधि, ट्वीटर समेत जनसंपर्क के विभिन्न माध्यमों का सहारा ले रहे हैं। तीन चरणों में उपभोक्ताओं को ब्याज माफी का लाभ मिलेगा।
बृहस्पतिवार को अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल और अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने सदर विधायक विजयपाल आढ़ती को योजना संबंधी पंपलेट सौंपा। साथ ही डीएम, सीडीओ समेत जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालय के बाहर बैनर भी लगवाए। जिले में ओटीएस योजना 15 दिसंबर से लागू हो जाएगी। 1.64 लाख उपभोक्ताओं का 72 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ होगा। योजना की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए डुगडुगी के साथ ही हर रोज अधिकारी ट्वीटर सेल से उपभोक्ताओं को ट्वीट करा रहे हैं। ग्राम प्रधानों के यहां कैंप लगाकर भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को पांच श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें उन्हें सरचार्ज में 50 से 100 फीसदी माफी दी जाएगी।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया की जिले में ओटीएस योजना 15 दिसंबर से लागू हो जाएगी। उपभोक्ता सरचार्ज माफी के लिए समय से पंजीकरण करें, ताकि उन्हें आवश्यक छूट का लाभ मिल सके।