हापुड़ में धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। ठंड का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रहा है। तापमान में गिरावट और ठिठुरन बढ़ने से बच्चे बुखार की चपेट में आ रहे हैं। ज्यादातर बच्चे वायरल से पीड़ित हैं, ओपीडी में ऐसे बच्चों की संख्या 100 से अधिक पहुंच रही है। सुबह से ही अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टरों को दिखाने वाले बच्चों के परिजनों की भीड़ लग रही है। चिकित्सक दवा के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सर्दी बढ़ी है। इसके प्रभाव से वायरल का संक्रमण बढ़ रहा है। थोड़ी सी लापरवाही से बच्चों की सेहत बिगड़ रही है। इन दिनों बच्चे वायरल, खांसी, सर्दी, सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित हो रहे हैं। सीएचसी की ओपीडी में बृहस्पतिवार को 100 से ज्यादा बीमार बच्चों को लेकर तीमारदार पहुंचे थे। इसमें बुखार, सर्दी, खांसी के मरीज ज्यादा थे।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन बंसल ने बताया कि वातावरण में नमी के कारण वायरस व बैक्टीरिया पनपते हैं। इसकी वजह से संक्रमण तेजी से बढ़ता है। सुबह व शाम की ठंड बच्चों के लिए नुकसानदायक है। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, इससे बच्चे बीमार हो जाते हैं। लापरवाही करने पर निमोनिया भी हो जाती है और सांस की दिक्कत होती है।