जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र की गढ़ इकाई ने बृहस्पतिवार को एआरएम हेमंत मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। रोडवेज कर्मचारियों ने ज्ञापन देते हुए विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।
ज्ञापन देते हुए शाखा अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए। रोडवेज बस अड्डों के एक किलोमीटर परिधि से निजी बसों और चार पहिया वाहनों के संचालन पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। निगम और निजी बसों के लिए निर्धारित यात्रीकर की दरों में विद्यमान असमानता समाप्त की जानी चाहिए। प्रदेश के एक्सप्रेसवे और हाईवे को राष्ट्रीयकृत मार्ग घोषित किए जाने, मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति दिए जाने, जनवरी 2023 से बकाया महंगाई भत्ते व अन्य देय का भुगतान करने के साथ ही अन्य मांग भी रखी गईं।