हापुड़से प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने गांवों से भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी की है। गांव से 50 यात्री होने पर गांव से ही बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए परिवहन निगम ग्राम प्रधानों से भी संपर्क साध रहा है।
वर्ष 2025 में प्रयागराज में गंगा, यमुना और अन्तःसलिला सरस्वती के पावन तट पर होने वाले दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार संकल्पित है। परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है।
जनवरी से शुरू होकर फरवरी माह के अंत तक कुंभ मेला चलेगा और 13 जनवरी 2025 को कुंभ मेले में पहला शाही स्नान होगा। श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए परिवहन निगम ग्रामीण क्षेत्रों से सीधे श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचाने और वापस लाने का काम करेगा, इससे श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। इसके लिए विभाग ग्राम प्रधानों से भी संपर्क साध रहा है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों में विभाग जुटा हुआ है। अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को कुंभ मेले तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी बस सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। मुख्यालय के आदेश मिलने के बाद कुंभ के लिए बस सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।