हापुड़ में गन्ना विभाग ने 10 सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा था। गन्ना विभाग से मिले प्रस्तावों को शासन ने हरी झंडी दे दी है। विभाग द्वारा लगभग 5.14 करोड़ रुपये से 9.9 किलोमीटर 10 सड़कें बनाई जाएगी।
इन मार्गों से ग्रामीणों के अलावा हजारों गन्ना किसान भी गुजरते हैं। किसानों की समस्याओं को देखते हुए ही सड़कों का सर्वे कर गन्ना विभाग ने प्रस्ताव दिए थे। इनका निर्माण होने से किसानों के साथ ग्रामीणों की समस्या का भी समाधान हो सकेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि 52.28 लाख रुपये से नंदपुर बासतपुर मोड़ से डोमा टीकरी मार्ग प्रथम भाग, 39 लाख रुपये से बाबूगढ़ बीबीनगर रोड पेट्रोल पंप से गढ़ी मार्ग, 28.94 लाख से ग्राम रसूलपुर नहर के पुल से प्राइमरी स्कूल, 36.83 लाख से ग्राम बीघेपुर से पारपा की ओर और 52 लाख से मुरादपुर निजामपुर से मतनौरा मार्ग तक सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इन सड़कों के बनने से चीनी मिल में गन्ने लेकर जाने वाले किसानों को काफी लाभ मिलेगा। हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।