जनपद हापुड़ के पिलखुवा सीएचसी को शुरू हुए लगभग छह साल हो गए हैं, लेकिन हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक और एक्सरे मशीन की सुविधा नहीं है। इससे मरीजों को सही उपचार नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से इलाज के लिए मरीजों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। रोजाना बीमारी से ग्रसित मरीजों को परेशान होकर लौटना पड़ रहा है।
पिलखुवा-पबला मार्ग पर फरवरी 2018 में तत्कालीन केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व क्षेत्रिय सांसद जनरल वीके सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का उद्घाटन किया था। सीएचसी में शहर के अलावा आसपास गांव से बड़ी संख्या में मरीज दवा लेने आते हैं। अस्पताल में ओपीडी के साथ इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध है।
सीएचसी को शुरू हुए लगभग छह साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक्सरे मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे मरीजों को परेशानी के साथ आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। मरीजों का कहना है कि लगभग छह साल से वह अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन एक्सरे की सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं हुई है।
सीएचसी प्रभारी डॉ. शेखर सिंह- ने बताया की अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, एक्सरे मशीन और ऑपरेटर की तैनाती के लिए पत्राचार किया गया है, जल्द ही सुविधा उपलब्ध होने की संभावना है। हड्डी समस्या से ग्रसित अस्पताल आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जाता है।