हापुड़ में ट्रेनों के बिगड़े संचालन के कारण रेलयात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोहरे के कारण चार ट्रेनों का संचालन निरस्त चल रहा है, ऐसे में सोमवार को गरीब रथ, नौचंदी, काशी विश्वनाथ, सत्याग्रह एक्सप्रेस सहित अनेक ट्रेनें कई घंटे देरी से स्टेशन पहुंची। एक दिसंबर से कामाख्या एक्सप्रेस, लालकुआं-आनंद विहार एक्सप्रेस, मेमू और दिल्ली-बरेली पैसेंजर ट्रेन का संचालन 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। वहीं अवध असम एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के फेरे कम कर दिए गए हैं।
सर्दी के मौसम में कोहरा बढ़ने पर दृश्यता कम हो जाती है, जिससे ट्रेनों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ता है। एसे में सोमवार को ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा 25 मिनट देरी से आई। वहीं बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा देरी से आई। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण दैनिक यात्रियों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि खराब मौसम के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। जल्द ही ट्रेनों के संचालन में सुधार का प्रयास किया जा रहा है।