हापुड़/धौलाना। बेटी का विवाह किसी भी अभिभावक के जीवन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। अगर परिवार गरीब है तो उसके लिए यह जिम्मेदारी पहाड़ का बोझ उठाने जैसी हो जाती है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही ऐसे गरीब परिवार की बेटियों की शादी का जिम्मा उठा रखे हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को खंड विकास कार्यालय परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें हापुड़ में 56 और धौलाना में 44 जोड़े वैवाहिक बंधनसूत्र में बंधे, जिन्हें जनप्रतिनिधियों ने आशीर्वाद दिया। इस दौरान उपहार पाकर दुल्हनों के चेहरे खिल उठे।
मुख्य अतिथि सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, ब्लॉक प्रमुख ममता चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी, सीडीओ हिमांशु गौतम, खंड विकास अधिकारी श्रुति यादव, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ब्लॉक के 33 जोड़ों और नगर पालिका के 23 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि प्रत्येक विवाहित जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए। जिनमें से 35 हजार रुपये दुल्हन के खाते में भेजे गए। दस हजार रुपये विवाह संस्कार के लिए खर्च किए गए और छह हजार रुपये उपहार के रूप में खर्च किए गए। उधर, धौलाना के शगुन फार्म हाऊस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 21 जोड़ों के फेरे हुए और 23 जोड़ों का काजी ने निकाह कराया।
मुख्य अतिथि धौलाना के ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया ने कहा कि कार्यक्रम में जाति, मजहब, क्षेत्र, भाषा का कोई बंधन नहीं है। हिंदू, मुस्लिम अपनी परंपरा के अनुरूप विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ रहे हैं, जो सामाजिक समता को दर्शाता है। इस दौरान बीडीओ रामकुमार शर्मा, मनोज गौतम, राजपाल सिंह , राहुल प्रधान, अतुल प्रधान, राजू त्यागी, मिंटू चौहान, देवेंद्र सिंह, अतीक अहमद आदि मौजूद रहे।