जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव के चार युवकों ने युवती से छेड़छाड़, अश्लील फब्तियां कसी। भाई के विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए उसकी और बहन की पिटाई की।
एक गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दो दिसबर की रात गांव में बरात आई थी। बरात में देखने के लिए वह अपने परिजनों के साथ घर के बाहर खड़ा था। तभी गांव के चार युवकों ने उसकी बहन को देखकर अश्लील फब्तियां कसना शुरु कर दिया। उसने विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए उसकी और बहन की पिटाई की।