हापुड़ में अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। लेकिन धीमी गति से चल रहा काम यात्रियों के लिए परेशानी बन गया है। फुट ओवरब्रिज बनाने की तैयारी भी अधर में लटकी हुई है। वहीं, स्टेशन परिसर में धूल उड़ती रहती है, जिससे यात्रियों का बैठना भी मुश्किल हो जाता है।
रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है। लेकिन काम की धीमी गति और आधे-अधूरे निर्माण कार्यों की वजह से प्रतिदिन यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। योजना के तहत अगस्त 2023 से रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हुआ था। कार्यदायी संस्था द्वारा डेढ़ साल में निर्माण कार्य पूरा करने का दावा किया गया था। इसमें अधिकारियों के कार्यालय, आधुनिक प्रतिक्षालय के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन बनाया जाना है। लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी 60 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है।
अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। ताकि यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जा सके, लेकिन प्लेटफार्म नंबर पर लिफ्ट लगाने के लिए आधार तैयार कर दिया गया है, लेकिन इससे प्लेटफार्म संकरा हो गया है। वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर भी फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए खोदाई का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में रेलयात्रियों को धूल के बीच से होकर गुजरना पड़ता है।
कार्य निरीक्षण वीके त्यागी का कहना है कि कार्यदायी संस्था को मार्च 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है। तेजी से कार्य किया जा रहा है, उम्मीद है कि निर्धारित समय में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।