जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम ने औद्योगिक क्षेत्र के फीडरों पर ऑटो रिक्लोजर (स्वचलित सर्किट) लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इनके लगने से फॉल्ट होने पर पूरे फीडर की लाइन ब्रेक नहीं होगी, बल्कि फॉल्ट होने वाली लाइन ही बंद होगी। बिजनेस प्लान के तहत यह कार्य किया जाएगा।
निगम के अधिशासी अभियंता मनोज यादव ने बताया कि ऑटो रिक्लोजर (स्वचलित सर्किट) के लगने से औद्योगिक इकाइयों में फॉल्ट होने के बाद अघोषित कटौती और मेंटेनेंस की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऊर्जा निगम ने एक से डेढ़ माह इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने पहले चरण में डिवीजन के 29 ऑटो रिक्लोजर लगाने की मंजूरी दी है। एक ऑटो रिक्लोजर लगाने पर निगम का करीब तीन लाख रुपये खर्च होगा।